...

4 views

यादें तस्वीरों में बदल रही है...........✍🏻
गुजरते लम्हों की यादें तस्वीरों में बदल रही है
ज़ज्बातों वाली वो बातें तस्वीरों में बदल रही है
चेहरे की मुस्कुराहट ना जाने क्या क्या कह गई
आज फिर वो मुलाक़ातें तस्वीरों में बदल रही है

यूं ही नहीं मैं एहसासों का ज़िक्र समेटकर रखा
तोहफ़ों में मिली सौग़ातें तस्वीरों में बदल रही है
हसीन पलों के हिसाब - किताब को सजा रखा
सारी की सारी तमन्नाएँ तस्वीरों में बदल रही है
...