"उत्साह" (Utsaah)
ज़िंदगी की राहों में जब अँधेरा हो,
और मन में उम्मीद की किरण न हो।
तब ख्वाबों की परछाईं से जीना सिखाए,
और नई राहों में हमें सीखने की लालकी भराए।
जब खामोशी से ध्वनि बातें कहे,
और समय की धारा हमें लपेटे।
तब कल्पना की उड़ान से आसमान छू ले,
और अपने सपनों को हकीकत में पिरो ले।
हर बुनियाद में छिपी एक कहानी होती है,
जो जिज्ञासा की राह पर चलती है।
मिलते हैं रंगों की छायाओं में विचार,
और मुस्कान की झलकी...
और मन में उम्मीद की किरण न हो।
तब ख्वाबों की परछाईं से जीना सिखाए,
और नई राहों में हमें सीखने की लालकी भराए।
जब खामोशी से ध्वनि बातें कहे,
और समय की धारा हमें लपेटे।
तब कल्पना की उड़ान से आसमान छू ले,
और अपने सपनों को हकीकत में पिरो ले।
हर बुनियाद में छिपी एक कहानी होती है,
जो जिज्ञासा की राह पर चलती है।
मिलते हैं रंगों की छायाओं में विचार,
और मुस्कान की झलकी...