...

8 views

मां सा ममत्व मेरा तेरे लिए 🌹🤗
तुम मासूम बच्चे सी रो लेना
दिल के दरवाजे खोल ग़म को बाहर आने देना।
मैं एक मां सी बन तुमको संभाल लूंगी
तुम पागल सी भटको
मैं तुम्हारी हमराही बन तुमको राह दिखाऊंगी
कोई हंसेगा नहीं तुम पर
जब मैं अपने आंचल में तुमको छुपा लूंगी
तुम पत्थर न बनना मोम सी रहना
न लगने दूंगी तुमको ठोकर
मैं खुद तुम्हारे लिए जमानेभर की ठोकर खा लूंगी

अरे ! तुम दूर क्यों जाना चाहती हो मुझ से?

सुनो अगर कोई भूल हुई...