...

11 views

काबिल
अगर तुम हो तो सब कुछ है
तुम ना हो तो कुछ नहीं
इस दुनिया जहां को क्या फर्क पड़ता है
की तुम हो या नहीं
गरीब और कमजोर का कोई होता नहीं
यहां खुद ही खुद को काबिल बनाना पड़ता है
देखेगी ये दुनिया तमाशा बनाता तेरा
अगर तुम जो जरूरत है वो करते नहीं
बीत जायेगा वक्त यूहीं इंतजार में किसी के
कि कोई आएगा, तुम्हारा हाथ थमेगा और दुनिया के काबिल बनाएगा तुम्हें
मान लोगे जितना जल्दी इस बात को
बनाना खुद ही है तुम्हें अपने आप को
बाकी तो दुनिया हसेगी तुम पर और कमजोर कहलाओगे
है किस्मत तुम्हारी तुम्हारे हाथ में
बना लोगे तो काबिल कहलाओगे।।
© Rohi