...

9 views

sirf tu hi tu.
तुझे चाहकर भूल जाना भी
तिरा बेसबब याद आना भी
इस ज़हन को समझाना भी
चश्म ए नम का छिपाना भी

आसां नहीं होता मिटना दिल का फ़साना भी

किसी ख़ुशबू सा तिरा आना भी
आकर दामन से लिपट जाना भी
सासों का चलना रूक जाना भी
रग रग महकाकर चले जाना भी

आसां नहीं...