...

2 views

जो हुआ अच्छा हुआ !!!!
जो हुआ अच्छा हुआ
उस पे किसका जोर है,

जो हुआ अच्छा हुआ ,
सोच के देखो जिंदगी मे कितना शोर है,

जो हुआ अच्छा हुआ,
जिंदगी के पैमाने मे जब घटा छायी घनघोर है,

जो हुआ अच्छा हुआ (2)
भले ही चंद लबज है,
बारीकी से देखो जिंदगी को,
और मन के किसी कोने मे लगता है की कितना आनंद विभोर हे

कि जो हुआ अच्छा हुआ !!

© pavanverma