...

9 views

कई दिन पहले
मैं कहता हूं के आप
वहां फिर से जाएं
जहां कहीं कभी गए थे
कई दिन पहले
ताकि आपको आभास हो
की आप आए थे
कई दिन पहले
वो यादों से भरी गलियां
और वो दीवारें
वहां की वो दुकानें
उस गली में खेलते
बच्चे को देखकर
याद आता वो बचपन
कभी आप भी यहां
चहकते थे कई दिन पहले
ज़रा सोचिएगा विचारिएगा
कहीं आप भी गए थे
कई दिन पहले।
© अन्वित कुमार

#yaaden #love #life #prem