...

67 views

प्रकृति से प्रेम
आज पड़ी है धुंध की चादर
देख कर मन हो गया है सागर
चिड़िया भी कर रही है शोर
बादल छाए हैं चारों ओर
ओस की बूंद निराली है
चारों तरफ हरियाली है
नदियां भी बह रही है ऐसे
सागर में मोती हो जैसे
कहना मुझको एक ही बात
करो प्रकृति पर तुम विश्वास
जीवन सरल बन जाएगा
पल पल तू मुस्काएगा🥰🥰🥰
shivani suryavanshi (khushi)