...

5 views

##मच्छर
ये मच्छर जब भींन - भिनाता है ,
मुझको तनिक न भाता है !!!!
ये जब भी कुछ गाता है ,
मुझको कुछ भी समझ नहीं आता है ,
जब देखो बिना पूछे ही काटता है ,
और बहुत सारी बीमारियाँ फैलाता है ,
ये मच्छर जब भींन - भिनाता है ,
मुझको तनिक न भाता है !!!!!

मालूम नहीं कौन से स्कूल ये जाता है ,
कोई क्यूँ नहीं इसे तहज़ीब सिखाता है ,
बिन पूछे ही...