...

24 views

ज्ञान घटता नहीं
ज्ञान घटता नहीं,
ज्ञान बांटने से,
ज्ञान तो एक दर्पण है ,
जहां देखो एक जैसा ही दिखेगा।
ज्ञान लेने की,
या देने की कोई उम्र तय नहीं है।
आप जब चाहो सीखो,
वो आप पे , निर्भर है,
आप सीखने को प्रसय देते हो या नहीं।
वैसे तोह , कुछ लोग कुसंस्कार फैला कर,
ज्ञान बांट ने की बात करते है।
हमें थोड़ा बहुत दुनिया की समझ तो होनी चाहिए,
कि जो ज्ञान मिल रहा है वो सही है या गलत।
इतना समझदारी दिखाना भी जरूरी है।
अंधा होना तोह जरूरी नहीं।