...

10 views

समय का बदलाव🌪️🌀🌩️🌈
@@
चेहरे की हंसी दिखावट सी हो रही है
असल जिंदगी भी बनावट सी हो रही है।

अनबन बढ़ती जा रही है रिश्तों में
अब अपनों से भी बगावत सी हो रही है।

मशवरे की आदत ना रही लोगों को
अब गुजारिश भी शिकायत सी हो रही है।

शब्द कम पड़ रहे हैं मेरी बातों में भी
खामोशी की जैसे मिलावट सी हो रही है।

पहले ऐसा था नहीं ऐसा हूं आजकल
मेरी कहानी भी कहावत सी हो रही है।

© Tarun.k.pathak

Related Stories