...

25 views

"एकतरफा"
जहां सिर्फ़ #"एकतरफा" बात हो रहीं हो,
उस प्लेटफ़ॉर्म का बायकॉट कर देना चाहिए..

आजकल देखने में कुछ ज्यादा ही आ रहा है,

जहां महिलाओं की समस्या की बातें की जा रहीं है,
वहां पुरुषों को हैवान राक्षस की तरह दर्शाया जा रहा है,
पुरुष जाति को हद से ज्यादा ही बदनाम किया जा रहा है,

इसके विपरीत,

जहां पुरुषों की समस्या की बातें की जा रहीं है,
वहां महिलाओं के लिए निकृष्टता की न जाने कितनी
उपमाएं दी जा रहीं है, उनके लिए अपशब्दों की बौछार की जा रहीं है।

हमें समझने की जरूरत है-

यह समाज न तो अकेले महिलाओं से चल रहा है,
और ना ही अकेले पुरुषों से,

महिला और पुरुष एक दूसरे के पूरक है,
इसलिए कभी भी किसी भी मसले पर हमें,

महिला और पुरुष से ऊपर "इंसान" बनकर
किसी भी मुद्दे को हल करना चाहिये,
आपस में सामंजस्य स्थापित करना चाहिए🙏🏻
© 🍂