हर राह पर
हर राह पर आएगा वो साथ
जो करोगे उस पर दृढ़ विश्वास।
तुम्हारे कदमों की रफ़्तार बनकर
तुम्हारे हाथों की ढाल बनकर।
तुम्हारी दृष्टि बनकर कभी तुम्हारे
कान बनकर। कभी बन जाएगा
तुम्हारा शुभचिंतक और कभी
अँधेरों में राह दिखाएगा। कभी
जब तुम फ़ैसला नहीं कर पाओगे।
वो आएगा चुपके से दिल की
आवाज़ बनकर। वो अभी भी है
तुम्हारे साथ,...
जो करोगे उस पर दृढ़ विश्वास।
तुम्हारे कदमों की रफ़्तार बनकर
तुम्हारे हाथों की ढाल बनकर।
तुम्हारी दृष्टि बनकर कभी तुम्हारे
कान बनकर। कभी बन जाएगा
तुम्हारा शुभचिंतक और कभी
अँधेरों में राह दिखाएगा। कभी
जब तुम फ़ैसला नहीं कर पाओगे।
वो आएगा चुपके से दिल की
आवाज़ बनकर। वो अभी भी है
तुम्हारे साथ,...