...

7 views

सफर 1 दिन का 😍
जिस वक़्त की राह करीब डेढ़ साल से कर रही थी
महादेव जी की कृपा से वो वक़्त 15/9/24 को आ हि गया,😍🙏 भले हि घर से परमिशन 1 दिन की मिली थी, पर मिली तो सही, 1 दिन भी बहुत बड़ा होता है, 24 घंटे भी बहुत होते हैं, और मेरे pgle के लिए तो, बहुत काफी है एक दिन..🥰😍
जाना एक स्थान था,पर चले 3 गए, 😁😁
एक स्थान से तो सुबह 8 बजे हि फ्री हो गए, तो बाकी के सारे दिन का क्या करते...😜
क्यों न उस वक़्त का व मज़ा लिया जाए, ( कुबेरेश्वर धाम) के दर्शन करने के बाद, बारी थी (महाकालेश्वर) की,,और महाकाल के दर्शन करके मन को बहुत प्रशन्ता हुई, फिर भी वक़्त एक दिन का ख़तम न हुआ था, तो सोचा q ना अपने इंदौर के भी मज़े ले लिए जाए, तब हमने 3:45 की ट्रेन पकड़ी और इंदौर पोहच गए, उधर मस्त पगले की पुरानी बाली यादों की होटल पर खाना खाया, फिर भी वक़्त था घर की बापसी की ट्रेन को, तो सोचा क्यों ना (मॉल, और रजवाड़ा) के भी दर्शन कर लिए जाये, 😝😝 मॉल में एंट्री करते हि बप्पा की आरती हो रही थी 😍🥰 तो आरती में शामिल हुए, फिर मॉल के मज़े लिए पिज़्ज़ा खाया, खाना खाने के बाद पिज़्ज़ा की जगहें तो बाकी न थी पेट में, पर बच्चों की डिमांड थी 🤗🥰 पिज़्ज़ा फिनिश...