वक्त ने बाकई सीखा दिया मुझे....!!
कहा मैने बक्त से एक दरख्वास्त है मेरी,
तू जायेगा जानता हूं ,मगर बता के जाना॥
वक्त ने कहा,कहने की ज़रूरत ही क्या है..
तह है मेरा सही वक्त पे फिर से लौट के आना!!
तू सब्र पे सवार रहना,न बदलना...
तू जायेगा जानता हूं ,मगर बता के जाना॥
वक्त ने कहा,कहने की ज़रूरत ही क्या है..
तह है मेरा सही वक्त पे फिर से लौट के आना!!
तू सब्र पे सवार रहना,न बदलना...