...

12 views

अन्जानें अजनबी
कोई झरोखा दस्तक दे
और सदियों का दर्द मिटा दे
कोई हवा आए मस्तक पे
और आँखों का भ्रम हटा दे
एक फर्माइश करो
और कोई जान लुटा दे
आए कोई ज़िन्दगी में ऐसा
जो बिना भटकाए राह दिखा दे
क्या धोखा क्या विश्वास
ज़िन्दगी के हर मौसम जो सीखा दे
काश ख़ुदा किसी ऐसे अजनबी से मिला दे
टूट चुकी उम्मीदों को उम्मीद से जो खिला दे
दे ना किसी चीज का ज्ञान,
बिना दिए ही हर इम्तिहान दिला दे
ना कोई आरज़ू ना ही कोई तमन्ना
ना ही कोई ख्वाहिशों का की दुनिया चाहिए
चाहिए मन में सुकून और
दर्पण में कोई अनदेखी परछाईं चाहिए
काश एक पल को खुदा ऐसी सज़ा दे
न गुज़रे ये चलने वाले लम्हें
न आने वाले लम्हें की खता दे
चलती रहूं बस वक्त के साथ
ये राहें कोई ऐसी दिशा दे
उम्मीद भी ना हो
और नाउम्मीद भी ना करे जो
बस ऐसे किसी
अनदेखे अजनबी से मिला दे।।
© Princess cutie