आई खुशी स्कूलों में
अरसों बाद आज आई खुशी स्कूलों में,
चहक उठा सारा परीसर महक आई फूलों में।
लौट आई अब बच्चों के चेहरे की रौनक,
अरसों बाद फुसफुसाहट हुई सारे शिक्षकों में।
खुश हैं सारे लटके ताले वो सीकरी भी,
खुश हैं बेंच,कुर्सी स्कूल के वो रजिस्टर भी।
अंगड़ाई ले रहा कक्षा का वो ब्लैकबोर्ड,
खुश हैं देखो कक्षा के सारे चाक व डस्टर भी।
धूल मकड़ी से आज निजात मिल जाएगा,
बतिया रहें है कक्षा के दीवार और कोने भी।...
चहक उठा सारा परीसर महक आई फूलों में।
लौट आई अब बच्चों के चेहरे की रौनक,
अरसों बाद फुसफुसाहट हुई सारे शिक्षकों में।
खुश हैं सारे लटके ताले वो सीकरी भी,
खुश हैं बेंच,कुर्सी स्कूल के वो रजिस्टर भी।
अंगड़ाई ले रहा कक्षा का वो ब्लैकबोर्ड,
खुश हैं देखो कक्षा के सारे चाक व डस्टर भी।
धूल मकड़ी से आज निजात मिल जाएगा,
बतिया रहें है कक्षा के दीवार और कोने भी।...