...

16 views

ना जाने क्यों
ना जाने क्यों लोग धर्म का अंतर करते है
ना जाने क्यू कुछ लोग अपने मासूम बच्चों को इंसान के रंग का भेद सिखाते हैं
किसी सावले रंग वाले को निचा दिखाने की हर मुमकिन कोशिश करते है
ना जाने क्यों......
ना जाने क्यू लोग सिर्फ अपने धर्म को सबसे ऊंचा और अच्छा समझते हैं
और ना जाने क्यों और धर्मो को अनेको सर्वनाम से बुलाते है
ना जाने क्यों सबके पास सामान अधिकार होने
पर भी सब सामन नहीं है
ना जाने क्यों.......
ना जाने क्यों ये भेदभाव की दीवार अब भी हैं।
ना जाने क्यों हर कोई उड़ते परिंदो को कैद करना चाहता है
ना जाने क्यों हर कोई सिर्फ सुन्दर फूल ही बगीचेे मे उगाना चाहता है.
क्यों अक्सर जंगली फूलो को उखाड़ फेक दिआ जाता है
आखिर कमल भी तो कीचड़ मे उगता है
फिर वो क्यों सबको भाता है
ना जाने क्यों हर इंसान को ख़ूबसूरती के बल पे मापा जाता हैं
ना जाने क्यों.........

_प्रियंका

Related Stories