...

10 views

ek लड़की की लाइफ इतनी आसान नहीं होती 🥺
एक लड़की की लाइफ इतनी आसान नहीं होती जितना लोग समझते है जब पैदा होती है तो सबके चेहरे पर उदासी रहती है जब कोई पूछता है घर मे क्या हुआ है बहुत दुखी मन से लोग ये बताते है लड़की हुई हैं जेसे घर में मातम छा जाता है उसको हर टाइम यही सुनना होता हैं तुम लड़की हो ये तुम्हारे लिए नहीं है वो तुम्हारे लिए नहीं है बस तुम लड़की हो पढ़ाई ठीक से नहीं करने दिया जाता कहीं लड़की आगे बढ़ गई तो लड़के पीछे रह जायेंगे सिर्फ घर की जरूरत घर के काम के लिए बनी हो यही सिखाया जाता है तुमको ससुराल जाकर यही अब करना है पढ़ाई का क्या काम आयेगी आयेगी तो सिर्फ घर के काम बस सिर्फ उनको फालतू कम में उलझाकर रखना फिर लड़की कुछ भी करे पहले उसको समझा दिया जाता है तुम लड़की हो अपने घर की इज्जत तुम्हारे हाथ में है अगर लड़की का रिश्ता आए तो भी लड़की को ये बोलने सोचने समझे की जरूरत नहीं समझते की उसकी क्या सोच है उसको पसंद है या नहीं चाहे वो उससे उम्र में कितना तिगुना बड़ा क्यों न हो बस...