...

19 views

शाम की चाय
आजकल शाम छत पर गुजरती हैं
सुनहरे आसमान की रंगत दिल को सुकून देती हैं
गली कुँचें सुनसान लगते हैं
पर पंछियो की आवाज ही चारो ओर गूंजती हैं
अब तो मेरी भी उनसे अच्छी खासी दोस्ती हैं
हर शाम कल फिर मुलाकात होगी इसी उमीन्द में गुजरती हैं।
आजकल शाम की चाय छत पर ही अच्छी लगती हैं
हवा की सरसराहट...