...

3 views

अनकहे शब्द
#MoonlitMagic
निशब्द वो, कहते हैं कुछ अलग अंदाज से
समझते हैं ऐसे दीवाने जिनमें
चमक उनकी जाग जाग कहती
वो सबकुछ जिसकी तुम्हें तलाश है

वो लहरों सी दूर तक जाती रोशनियां
समन्दर सा गहरा आकाश बना है प्रवाह पथ
झिलमिलाहटें उनकी मानों कर रही बात है
हां यही अब धरती मेरी कहते सब आकाश हैं

गुंजन इक हर वक्त गुंजती
सरसराहटों से भरी रहस्यमयी
अलौकिक सी घटनाएं घटित विघटित हो रही
सर्वत्र अनकहे शब्दों से भरी बात है ....।

© सुशील पवार