...

6 views

बत्ती और मोमबत्ती की बातें..
#वस्तुकाआवारण

बत्ती बोली मोमबत्ती से,
"तू क्यों जलती हर रात?"
मोमबत्ती ने मुस्कुराकर कहा,
"किसी और को देने को मैं उजाले की सौगात।"

बत्ती बोली फिर चिढ़ कर,
"तू खुद को क्यों करती है खत्म?"
मोमबत्ती ने नर्मी से कहा,
"किसी की राहों में बनना है रौशन कदम।"

"मगर तेरा अस्तित्व," बत्ती ने कहा,
"तो धीरे-धीरे पिघल रहा है।"
मोमबत्ती ने हल्का सा हंसकर कहा,
"कभी-कभी जलना ही असली प्रेम का फल है।"

"तू नहीं समझेगी," मोमबत्ती बोली,
"इस जलने में भी है एक प्यार।
मैं बुझ जाऊंगी पर किसी की रात,
हो जाएगी रोशनी से गुलज़ार।"

बत्ती चुप थी, सोच रही थी,
"शायद वाकई, सच्चा त्याग है महान।"
मोमबत्ती ने धीरे से कहा,
"हर प्रेम में होता है एक बलिदान।"
© Pensive Princy