...

3 views

घर आये हमारे श्री राम🙏🙏
वक़्त ये भी आज आ गया
जो कहे थे अटल जी हमारे
आज राम अपने धाम पधारे🙏

सब राम मय हो जाएंगे।।
मंगल गान गाएंगे😊🙏

बरसों किया सबने इंतज़ार
कितनों ने अपनों को खोया
सबकी मेहनत लायी रंग
हमारे राम आयोध्या पधारे🙏

मोदी जी करेंगे,प्राण प्रतिष्ठा
प्रभु होने आज विरजमान
राम आये अपने धाम।।🙏

सब मनाओ, दीवाली
खाओ मिठाई,पकवान
गाओ मंगलगान
राम आये अपने धाम।।🙏

इस ऐतिहासिक दिन का
साक्षी बने हमसब प्राणी
ये शुभ दिन आया,
ज़िन्दगी में हमारे।।😊🙏

सबको रामलला के घर आने
की बधाई।।
जय श्री राम
जय श्री राम🙏🙏

© roshni🙃