...

24 views

र्माडर्न युग
मेरे
अंदर-बाहर
टेढ़ा-मेढ़ा
चलता हुआ ,
दाएं-बाएं
देखता हुआ ,
अंधाधुध...
दौड़ता हुआ ,
रात-दिन
जागता हुआ ,
भीड़-भाड़ में
ज्यों-त्यों
रेंगता हुआ ,
खुशी-ग़म
सच-झूठ ,
मक्कारी,
धोखेबाजी का ,
जहर....
पीता हुआ ,
एक जीता-जागता
स्वार्थी, महत्वाकांक्षी
शहर है ,
दिखावट-सजावट से
तड़कता-भड़कता हुआ
ढोंग- पाखंड का ,
घुंघट ओढ़े हुए
बातों-बातों में
उल्लू बनाता हुआ ,
धूर्त व्यवहारों में
लुका-छिपी ,
खेलता हुआ
कृत्रिम संसाधनों से
लदा हुआ ,
कांक्रीट इमारतों से
बंधा हुआ ,
मंहगी लाइफस्टाइल में
डूबा हुआ ,
वेस्टर्न कल्चर में
खोया हुआ ,
फास्ट पोप्यूलेशन में
धंसा हुआ ,
एयर...