...

5 views

EID MUBARAK
कई कई दिन और राते भी गई बीत,
इतने इंतजार के बाद आ गया ईद।

एक बार फिर से ईदी लेनी है दादी नानी और बुआ से,
आया है खुशियों का त्योहार हमारी जिंदगी में।

अम्मी के हाथ की सेवई और गजब का हलवा,
नए नए कपड़े पहन कर दिखाएंगे हम जलवा।

कितना अच्छा लगता है आज के दिन जब होते हैं सब साथ,
जगमगाता है पूरा घर चाहे दिन हो या रात।

ये है ही ऐसा त्यौहार जिसे मनाता है जग सारा,
ईद में है केवल दो अक्षर, पर है खुशियों का पिटारा।

करते हैं बहुत मस्ती नहीं है इसमें कोई शक,
आप सभी को दिल से हम बोलते हैं, ईद मुबारक।।
© All Rights Reserved