...

3 views

एक ख़्वाब जी रहा हूँ

तुमसे बिछड़ कर
कैसे जिंदा रहा हूँ
इश्क़ के आसमान में क़ैद
एक परिंदा रहा हूँ

मौत तक को एतराज है
मेरे क़रीब आने से
जाने क्यूँ तेरी जुदाई का
इतना असर हुआ है मुझपर
मैं हूँ वाक़िफ , उम्मीद कम है
तेरे लौट आने की
मैं फिर भी तेरी राह ताकता हूँ
जाने क्यूँ तेरे इश्क़ का
ऐसा नशा चढ़ा है मुझपर

बरसों हो गए
खुद को एक नज़र
आईने में निहारे हुए
जानता...