...

2 views

भारत माँ
ये देश है सब झेलता,
जो हम करते जुल्म।
हम करते एक दूसरो पर,
मां अपनी एक है,
हम कहते उनको भारत माँ।
चाहे जुल्म सहे कोई भी बच्चा,
माँ को तो होनी ही है चुभन।
सोच लो क्या करना है?
रहना है मिलजुल के या
आपस में है झगड़ना।
एक बार सोचना वो हमारी भारत माँ के लिए!

@सोच_विचार
© All Rights Reserved