...

5 views

पहले दिन तुम्हे खो दिया ....
मैने पहले दिन ही तुझे खो दिया था
जब हमारी बात हुई थी ,

तुम्हे देखता था मैं ,
और खुश हो जाता था ,
कितना भी दर्द हो दिल में ,
तुम्हे देखने से आराम मिल जाता था ,
फिर हिम्मत कर मैने तुम्हे बुला लिया ,
तुमने भी मुझे " हां बोलो ना कह दिया " ,
फिर मुझसे कुछ तुमसे कहा नहीं गया ,
और पहले दिन मैंने तुम्हे खो दिया ।।

© lafzbykabir