...

4 views

सत्य और न्याय
हर पल तुम डर डर के जीते हो
किसी को खोने का डर लिए तुम बैठे हो

सच तुम कहने से बहोत कतराते हो
पर झूठ की ज्यादा उम्र नहीं होती ये जान तुम घबराते हो

तुम कुछ भी झूठी बाते बनाते रहते हो
हम कभी समझ ना पाएंगे ऐसी सोच रखते हो

जो आप से बहोत शिद्दत से प्यार करता हो
जो आप पर आंख मूंद कर भरोसा करता हो

उससे कभी तुम सच छुपाया ना करो
कुछ ना करेंगे वो सच जानकर भी आपका भरोसा तुम रखा करो

सच और झूठ के बीच कोई प्यार का रिश्ता नहीं बनता है
आपका एक झूठ स्वर्ग सा संसार नरक बनता है

भगवान और नियति भी उसे बचाया करते है
पूरी कायनात उन्हें न्याय देने के लिए दुनिया बदल देती है

क्योंकि सत्य और न्याय सभी का हक है
देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है

© Rahul Naik⚡