...

5 views

रास्तों की मुश्किलें
मेरे रास्तों की मुश्किलें दस्तक देती है तेरी
कभी वो रिझाती तो कभी वो पहेली बन जाती है

देख मायूस चेहरा वो, खुद ही गुरु बन जाती है
और जीवन गणित की परिभाषा समझा जाती है

माना कि बस एक कल्पना है वो मेरे मन की
दो'नो' के नक्षत्र क्यूँ कार्तिक मासे ...