...

8 views

जीवन के पथ पर

जीवन के पथ पर

जीवन के पथ पर राही,
साथ दुआओ का सदा रहे!

हाथ पकड जब चलो ऐ़ साथी,
आशाओ का दामन सदा भरा रहे!

मन मे़ समाए पूर्ण शान्ति,
दिन खुशबू से महकता रहे!

ऐसी डगर चुन लो माही,
जिसमे सगी़त गूंजता रहे!

इस सुहाने पथ पर सदा मिले खुशी,
गम की परछाई भी दूर रहे!

धर्म, विवेक हो तुम्हारे हमराही,
स्नेह, विश्वास से मिलाप होता रहे!