...

7 views

सफ़र
बहुत सुनना चाहा तुम्हे
लेकिन हर मर्तबा
तुम्हारी ख़ामोशी को सुना
ख़ामोशी पसंद तो मैं भी था
लेकिन ज़ब खामोशियाँ जेहन
में चीखने लगी तो
ग़ज़ल का शक्ल इख़्तियार कर लीं
ये बताओ आख़री बार कब तुमने
खुद की आँखों में झांका था
अगर झाकती तो बुझती सूरत दिखती
तुम तो बुलंदी परस्त थी
हवावों को गले लगाया
मेरे हिस्से में वही सुर्ख दरख़्त के
पत्ते आ गिरे
अब डर है कहीं कोई अंधी ना चल पड़े
मुझे सहेजने की आदत थी
मैंने बूढ़े दरख़्त के पतों को
सहेज़ के रखा है
और सहेजा है अपने मरे...