...

6 views

जंजीर
#जंजीर
इन जंजीरों को तोड़कर
रुख हवा का मोड़कर
चल रहे हैं देखो हम

आंसुओं को पोंछकर
दिल की तड़पन रोककर,
चल रहे है देखो हम

एक नया सैलाब है
टूटे सारे ख़्वाब है
फिर भी चल रहे है देखो हम

ज़िंदगी फिर भी आएगी
रंग नए बिखराएगी
तुमको चलते जाना है
बिलकुल नहीं घबराना है,

आग से खेला करो
दुखों को तुम पेला करो
एक नया दिन आएगा
तेरा परचम लहराएगा,

दिन भर लड़ते जाना हैं
तुमको चलते जाना है।।।