...

21 views

मैं था प्यारा सा लड़का थी प्यारी सी वो

मैं था प्यारा सा लड़का थी प्यारी सी वो
मैं उसी का ही था थी हमारी ही वो ..!!
फिर उसे कोई अच्छा था लगने लगा
फिर मेरा दिल भी उससे था हटने लगा ..!!
प्रेम उससे किया मिलने जाती रही
पर मुझे याद उसकी थी आती रही..!!
फोन मैंने किया वो तो बोली नहीं
कोई लड़की बिजी ही बताती रही ..!!
नाम उसके मैं करता ये अंबर था जो
प्रेम उसके लिए मेरे अंदर था जो..!!
फेवरेट लिस्ट में उसको रक्खे हुए
काला सूची में था मेरा नंबर था जो ..!!
अच्छा लगता है तो प्रेम होता है क्या ?
नोट रखता है तो प्रेम होता है क्या ?
क्या मेरा नाम सुन काम होता नहीं
क्या जहां में मेरा नाम होता नहीं ..!!
रहता तुझको वहां , दर्द सर में तेरे
क्या ससूराल में बाम होता नहीं ..!! 😂