...

3 views

हँसता दिखना दर्द छुपाना हां मैं तुमसे सीख लिया-vijay Kumar Pandey pyasa
हँसता दिखना दर्द छुपाना हां मैं तुमसे सीख लिया।
कैसे रहना क्या दिखलाना हां मैं तुमसे सीख लिया।
***
बात मिलाई कुछ ना मैंने सब सीधा सब सादा है
कहना कब कब चुप हो जाना हां मैं तुमसे सीख लिया।
***
चन्दा सूरज कैसे जग को रौशन कर के जाते हैं ,
छुपना कब कब छा जाना है हां मैं तुमसे सीख...