...

12 views

अनकहे एहसास


तुमसे प्यार जताना कोई आसान बात नहीं,
हर लफ्ज़ जैसे अधूरा लगता है।
क्या मेरी नज़रें तुम्हें समझा सकती हैं,
कि हर बार तुम्हें देखते ही दिल कैसे धड़कता है?

क्या तुमने कभी महसूस किया,
जब तुम पास होते हो, तो वक्त रुक सा जाता है?
जैसे हर लम्हा तुम्हारा नाम पुकारता है,
और मेरे दिल की खामोशी तुमसे जुड़ जाती है।

तुमसे कुछ कहना चाहती हूँ, पर कह नहीं पाती,
जैसे हवा में खुशबू छुपी होती है, पर दिखती नहीं।
क्या तुम कभी समझ पाओगे,
कि...