...

4 views

कैसे पढ़ाई हुई चौपट
कैसे पढ़ाई हुई चौपट
हुई तो हुई कैसे चौपट
ऑनलाइन पढ़ाई के कारण
या फिर अभिभावकों के कारण
हुई तो हुई कैसेचौपट
हुई तो हुई कैसे चौपट

रील देखने व बनाने का
फितूर मन में नन्हें मस्तिष्क में
धर किया
कईयों ने तो रीलों से ही
नाम कमाया
फिर पढ़ाई का अब यहाँ
क्या काम
यही बात नन्हे मस्तिष्क में
आई होगी
तभी नन्हे मस्तिष्क में
अपनी दुनिया इसे ही
समझी होगी
कमाई का साधन इससे बेहतर
कोई नहीं
बच्चों के समझ में ये
बात आई होगी
इस दिशा में तो मनोरंजन भी
कमाई भी
इसी सोच के कारण
पढ़ाई हुई होगी चौपट

नन्हें मस्तिष्क में
अनगिनत चलचित्र
चल रहे...