तुम आवाज़ लगाओगी तो हम दौड़े आएंगे
तुम आवाज़ लगाओगी
तो हम दौड़े आएंगे
छोड़कर सारी दुनियादारी
साथ तेरी निभाएंगे
मोहब्बत किएं है तुझसे,याद है मुझे
रोएंगे भले हम, लेकिन तुम्हें हसाएंगे
तुम आवाज़,,,,,
तन से जब तक जुदा न हो जाए स्वांस
तब तक राहे कदम तेरी चलते जाएंगे
भूल कर अपनी महफ़िल को
जीवन तुझको अर्पित कर जाएंगे
तुम आवाज़,,,,,
भोले से एक ख्वाब को
मिलजुल कर सजाएंगे
उजड़ी वादी उजड़े चमन को
दिवाली से सजाएंगे
तुम कड़वी बोलोगी फिर भी
तुझे मैं मीठी आवाजों से बुलाएंगे
तुम आवाज़,,,,,
जीवन...
तो हम दौड़े आएंगे
छोड़कर सारी दुनियादारी
साथ तेरी निभाएंगे
मोहब्बत किएं है तुझसे,याद है मुझे
रोएंगे भले हम, लेकिन तुम्हें हसाएंगे
तुम आवाज़,,,,,
तन से जब तक जुदा न हो जाए स्वांस
तब तक राहे कदम तेरी चलते जाएंगे
भूल कर अपनी महफ़िल को
जीवन तुझको अर्पित कर जाएंगे
तुम आवाज़,,,,,
भोले से एक ख्वाब को
मिलजुल कर सजाएंगे
उजड़ी वादी उजड़े चमन को
दिवाली से सजाएंगे
तुम कड़वी बोलोगी फिर भी
तुझे मैं मीठी आवाजों से बुलाएंगे
तुम आवाज़,,,,,
जीवन...