...

4 views

Dear friend.........
तुम हमें हमारे लगे थे,
हमारे इस खडूस से दिल को बड़े प्यारे लगे थे।
तुम जैसे भी थे,
हमने तुम्हें हमारा माना था।
जब टूटे थे तो,सहारा माना था।
मेरी बेरंग ज़िंदगी का सितारा माना था।
तुम्हें बस तुम नहीं माना, तुम्हें जग सारा माना था।
मुझे तुम, तुम नहीं लगी मैं ही लगी थी।
पर हमें पता ही नहीं चला, तुमने तो बस हमें बेसहारा माना था।
अभी मिलते हैं तुमसे तो, तुम नजरे फेर लेती हो।
सोचती हो हम कुछ नहीं तुम्हारे,
हमने तुम्हें कुछ नहीं माना सारा माना था।।।।।
© Sohani kashyap