...

6 views

मेरा प्रेम तुम्हारे लिए
तुम पूछती हो प्रेम क्या है?
मेरे लिए तुम्हारा होना प्रेम है
मेरे लिए तुम्हारी यादों को सजों के रखना प्रेम है
मेरे लिए प्रेम है तुम्हारा खो जाना
मेरे लिए प्रेम है तुम्हारा कभी ना मिलना।
गंगा सा तुम्हारा निश्चल होना मेरे लिए प्रेम है।

मेरे लिए तुम्हारी कल्पनाओं का होना प्रेम है
मेरे लिए मेरी कल्पनाओं में तुम्हें पाना प्रेम है ।
मेरे लिए...