...

8 views

हमने तो बस तुमसे प्यार किया था।
हमने तो बस तुमसे प्यार किया था।
हमने तो बस तेरा एतबार किया था।
जब तक रहे थे साथ हम तेरे ,
तुम्हें अपनी दुल्हन बनाने का इंतजार किया था
हमने तो बस तुमसे प्यार किया था।

न चाहा था सोने का महल, न मांगी थी लाखों की गाड़ी,
सिर्फ तेरे मुस्कुराते चहरे को देखने का अरमान किया था,
हमने तो बस तुमसे...