...

13 views

जरुरी है क्या..?
तू पढ़ले इन आंखो को खुद ही ,
हर बात लफ्ज़ों में बताना जरूरी है क्या..?

मान जा तू खुद ही इस बार ,
हर बार मेरा मनाना जरूरी है क्या..?

मिल ले बेवजह कभी यूं ही ,
हर बार कोइ बहाना जरूरी है क्या..?

सुनले कभी खामोशी को मेरी ,
हर बात कहके बताना जरूरी है क्या..?
...