...

16 views

होली तो हम मना के रहेगें...
होली तो हम मना के रहेगें
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
सुन री मेरी होली! सुना हैं
इस बार तू भी कोरोना की हो ली!
मुख पर मास्क, हाथों में ग्लब्ज होंगे,
होली तो हम मना के रहेगें!!
❤🧡💛💚💙💜🖤
भर पिचकारी सेनेटाइजर की
हाथों में रंग नहीं, साबुन होगा,
जो भी पास आये,उसे हाथ धोना होगा!
गले मिले बिना, दिल जरूर मिलाके रहेगें,
होली तो हम मना के रहेगें!!
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
भले!रंगों से नहीं रंगेगा तन,
गालों पर ना गुलाल होगा,
इसबार फिर हुड़दंगों की
गेर का भी मलाल होगा!
हार नहीं मानेंगे,
होली तो मना के रहेगें!!
❤🧡💛💚💙💜🖤
गज भर दूरी रखते हुए
प्रेम का गुलाल,खुशियों के गुब्बारे,
दिलों को रंगीन रखेगें, 🥰

होली तो हम मना के रहेगें!!
✍ranu

© All Rights Reserved