...

7 views

बरसों लग जाते हैं
उतर तो कोई पल भर में जाता है किसी के दिल से मगर,
किसी के दिल में उतरने में बरसो लग जाते हैं,
पेड़ो को काट कर धराशाई कर देता है कोई,
मगर उस पौधे से पेड़ बनने में बरसो लग जाते हैं,,
यूं ही नहीं कामयाबी मिलती रातों रात किसी को,
एक कामयाब शख्सियत बनने में भी बरसो लग जाते हैं,,
यूं नहीं एक दिन में बसेरा हो जाता किसी घर में,
मकान को घर में भी बरसो लग जाते हैं,,,,




© sumansingh