हद से बेहद
दांव पर सब लगाकर देख लिए
हद से बेहद जाकर देख लिए,
ज़मीं आसमां एक कर देख लिए
हर सवाल का जवाब बन देख लिए।
हर इंतहा पर खड़े रहे डठकर
बेबसी में भी मुस्करा कर देख लिए
कुछ पाने का ख्वाब...
हद से बेहद जाकर देख लिए,
ज़मीं आसमां एक कर देख लिए
हर सवाल का जवाब बन देख लिए।
हर इंतहा पर खड़े रहे डठकर
बेबसी में भी मुस्करा कर देख लिए
कुछ पाने का ख्वाब...