...

9 views

दिल के अल्फाज
प्यारी लड़की,
तुम प्रेम को मत चुनना,अपने को ऐसा बनाना कि प्रेम स्वतः ही तुम्हें चुने है. जब उदासी जोर शोर से तुम्हें अमलतास बनाने पर उतारु तो तुम करना कोशिश परिजात बनने की और हमेशा खिलती रहना और जब लगे कि प्रेम के वसंत में पतझड़ आने को है तो ये याद रखना कि,
पतझड़ भी ख़ूबसुरत होता है और वो नवजीवन का परिचायक भी..

प्यारी लड़की, ये ध्यान रखना कि प्रेम तुमसे और तुम प्रेम से कभी मत छूटो, हमेशा गुलाबी होती रहो..! तुम्हें ढेरों मोहब्ब्त ❤

@chaurasiya4386
#Love&love

© {{{®•©}}}