...

3 views

मेरे प्यारे पापा
पिता सूरज की तरह होते हैं
गुस्सा होने पर सूरज की तरह लाल हो जाते हैं हमें अक्सर कुछ ना कुछ सुना देते हैं
पर जनाब
पिता का साया जब तक सिर पर है छाया कोई भी दुख हमारे करीब तक नहीं आया
पिता नारियल की तरह होते हैं बाहर से सख्त अंदर से नरम होते हैं
कभी हमें कंधे पर बैठाकर मेला घुमाया तो कभी जीवन की राह में आगे
बढ़ना सिखाया
कभी डांट फटकार कर हमें
सही गलत का महत्व समझाया
कभी अपने लिए कुछ नहीं लाए
पर हमारे लिए वह सब कुछ लाए जो हमने उन्हें बताया
कितनी भी दुख तकलीफ आ जाए उनका मन कभी नहीं घबराया पिता में सारा संसार समाया
और भगवान ने सबसे ऊंचा दर्जा मां-बाप का बताया
पिता का साया जब तक सिर पर छाया कोई भी दुख हमारे करीब तक नहीं आया

LAXMI MEGHWAL 🥰🥰