...

20 views

सीरत कभी नहीं बदलेगी !
दोस्तो सूरत बदल सकती है, वादा हैं,
सीरत, कभी नही बदलेगी !

दुनिया को जब जो दिखाना होगा वोह दिखा ही देगी ,
लेकिन जैसी आज सीरत हैं , वादा है,कल भी वही रहेगी!

दूसरो के लिए बदलना , कभी सीखा ही नही ,
और खुद को , खुद के लिए बदलना कभी चाहा ही नहीं!

जिंदगी का समय समय पर समय को दिखाना ,
और हर मोड़ पर मुझे मुझसे मिलना, सिखाना ,
सफर काबिले तारीफ है ,माना
मगर ख्वाइश समय को देखने और दिखाने की तो हैं ही नही मुझे तो समय से मिलना हैं , जाना !

बताना हैं उसे की वोह बदल गया हैं, और मैं भी !
केवल फर्क इतना हैं ,मेरी सूरत बदली है और उसकी ,
सीरत!

मुझे पता हैं ,जो खुद को बदल सकता है ,वह मुझे भी बदल ही देगा , और ये तो वक्त है जनाब ,एक तीर से सदियों से करोड़ो पर वार करता आ रहा हैं ,
कितने ही टूटे शीशो को जोड़ता जा रहा हैं , हर ऋतु के साथ नई उमंगे ला रहा हैं!

लेकिन बात बदलने की तो थी ही नही, बात तो साथ चलने की थी ,
अगर साथ समय का होगा तो मंजिल दूर कहा है ये रही, पास ही !

समय को कौन ही समझा पाया है!
लेकिन समय रहा तो हमारा ही साया हैं ,
अपना समझकर दो शब्द कह रही हूं,
बस सुन ले जरूरी नही मैं ही सही हूं,
समय तेरा , सीरत बदलना मेरी रूह नही सहेगी!
मेरा तुझसे वादा है, मेरी सूरत बदल सकती हैं,
सीरत नहीं बदलेगी!




© Aarti Solanki