...

3 views

न रुकेंगे कभी
कर लो एक वादा खुदसे,
नही मानेंगे हार आजसे,
लड़ेंगे आखरी पल तक,
नहीं मिल जाती मंजिल जब तक,
मारेगी दुनिया हज़ार ताने,
चलते रहेंगे निरंतर अपने लक्ष्य को पाने.,
मिलेंगे मतलबी लोग हज़ार,
उनसे जीतकर ही मनाएंगे जीत का त्यौहार.,
नहीं कर सकता कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर,
कभी न होने देना अपने सपने चूर-चूर.