फिर याद आए
फिर याद आए वो मौसम पुराने
वो बचपन के दिन कैसे नटखट सुहाने
वो बाबा का हुक्का वो अम्मा का चिमटा
वो चाचा का गुस्सा वो चाची का प्यार
वो बुआ की मुठ्ठी में छोटी सी टॉफी
वो रौनक वो हुडदंग वो टोली वो होली
वो गाँवों के मेले, वो मेलों में झूले
वो नदियाँ वो पनघट भुलाए न भूले
अब दुनिया जैसे हो खुद में ही सिमटी
आधुनिकता की ज्यौं बेडियाँ सी लिपटी
अब ना वो पनघट की रौनक न मेला
सब ओर भीड पर हर कोई अकेला
फिर याद आए वो मौसम पुराने.....
© Garg sahiba
वो बचपन के दिन कैसे नटखट सुहाने
वो बाबा का हुक्का वो अम्मा का चिमटा
वो चाचा का गुस्सा वो चाची का प्यार
वो बुआ की मुठ्ठी में छोटी सी टॉफी
वो रौनक वो हुडदंग वो टोली वो होली
वो गाँवों के मेले, वो मेलों में झूले
वो नदियाँ वो पनघट भुलाए न भूले
अब दुनिया जैसे हो खुद में ही सिमटी
आधुनिकता की ज्यौं बेडियाँ सी लिपटी
अब ना वो पनघट की रौनक न मेला
सब ओर भीड पर हर कोई अकेला
फिर याद आए वो मौसम पुराने.....
© Garg sahiba